दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया घना कोहरा ट्रेनों उड़ानों पर पड़ा असर

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों मेंशुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई

दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया घना कोहरा ट्रेनों  उड़ानों पर पड़ा असर

दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया घना कोहरा ट्रेनों  उड़ानों पर पड़ा असर

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों मेंशुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई जिससे हवाई और रेल सेवाओं परअसर पड़ा।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत केकई इलाकों में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।सेंट्रल कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) सुबह 6 बजे के करीब 408 दर्ज किया गया, जो;गंभीर; श्रेणी में दर्ज किया गया।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक विज्ञप्ति में कहा कि घने कोहरेके कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। लो विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।फ्लाइटराडार24 के अनुसार, औसत 41 मिनट की देरी हुई।हालांकि, डीआईएएल ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि सीएटी III-अनुपालन वाली उड़ानें टेक ऑफऔर लैंड कर सकती हैं। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज कियागया।मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 6 से 20 डिग्रीसेल्सियस के बीच रहेगा।

दिल्ली- वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) केतहत चरण 3 के प्रावधानों को फिर से लागू किया गया।दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का आकलन किया गया, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्तासूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार शाम 4 बजे 357 बजे तक पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था।दिल्ली- वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोगने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति और खराब होने से बचाने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारितमानदंडों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया।

रविवार को ग्रैप चरण 3 में गैर-औद्योगिक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।