भूमाफिया सुधीर - रेखा पर ED का शिकंजा
बुलंदशहर में 100 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी पैसे लेकर लोगों को प्लॉट नहीं दिए

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुलंदशहर के भूमाफिया सुधीर गोयल और उसकी पत्नी रेखा गोयल के खिलाफ PMLA के तहत गाजियाबाद की स्पेशल कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (अभियोजन शिकायत) दायर कर दी है। इसमें ED ने बताया है कि जांच में अब तक क्या-क्या निकला। एक जुलाई को ED कोर्ट ने इस कंप्लेंट का संज्ञान ले लिया है। ED अधिकारियों ने बुधवार को बताया, ईडी ने सुधीर गोयल और पत्नी राखी गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 3 मई 2024 को एक केस दर्ज किया था। सुधीर और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों पर धोखाधड़ी, जालसाजी करने और जमीन खरीदारों को डराने-धमकाने से मामला संबंधित था।
लेंड यूज नहीं बदला, एक प्लॉट कइयों को बेचा
ED की जांच में पता चला कि सुधीर और उसके गैंग ने बुलंदशहर जनपद में अवैध रूप से बनाई गई 10 से ज्यादा कॉलोनियों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की। वायदे के अनुसार जमीन के प्लॉट न देकर निवेशकों को धोखा दिया गया। सभी कॉलोनियां चालू हालत में थीं।
उनका लैंड यूज चेंज नहीं किया गया । न ही इन कॉलोनियों में पर्याप्त सुविधाएं दी गईं। इसके अलावा या तो प्लॉट ही नहीं था, या फिर एक-एक प्लॉट कई-कई लोगों को बेचा गया। ज्यादातर खरीदार सेना और पुलिस में कार्यरत थे, जिनसे धोखा हुआ ।
27.49 करोड़ की प्रॉपर्टी ED कर चुकी जब्त इससे पहले 5 मार्च को ED ने बुलंदशहर से सुधीर गोयल और राखी गोयल को गिरफ्तार किया था। न्यायिक हिरासत के दौरान दोनों से पूछताछ में ED को पता चला कि इन गतिविधियों से सुधीर गोयल, उनकी पत्नी रेखा और गिरोह के सदस्यों ने खूब पैसा कमाया। इस पैसे को रियल एस्टेट में लगाया | ED ने सुधीर और रेखा की 27.49 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया था। इस मामले में ED की आगे की जांच जारी है।