कृषि क्षेत्र में विकास पर योगी ने की कैप्टन विकास गुप्ता की सराहना

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ) कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कृषि क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

कृषि क्षेत्र में विकास पर योगी ने की कैप्टन विकास गुप्ता की सराहना

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कृषि क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। 

कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि किसानों की आय बढाने के क्षेत्र में कृषि अनुसंधान परिषद ने अभूतपूर्व कार्य किये हैं। उन्नत फसलों से कृषि उत्पादन बढाने और अच्छे व बढिया बीजों के जरिए फसल की पैदावार बढाने के क्षेत्र में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। 

पिछले पांच वर्षों में किसानों को कितना फायदा पहुंचाया गया है। इस संबंध में भी कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में में किये जा रहे कार्यों के विषय को ध्यानपूर्वक सुना और किसानों की आय दुगनी करने के विषय पर  दिलचस्पी दिखाते हुए इस संबंध में आगे भी लगातार प्रयासरत रहने के निर्देश दिये। साथ ही कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए कैप्टन विकास गुप्ता की सराहना भी की।

उप्र में हाई टेक एग्रीकल्चर पर  दिनांक 16 नवम्बर 2022 को लखनऊ में होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिये निमन्त्रण पत्र भी कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा।

इसके अलावा रिस्तल (लोनी) गाजियाबाद के स्व. ब्रिगेडियर अमरेन्द्र सिंह कसाना, वीर चक्र को उप्र के शहीदों को दी जाने वाली सुविधाओं को दिये जाने के लिये अनुरोध पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

पूर्व सैनिकों के कल्याण के मामले एवं उत्तर प्रदेश में शीघ्र होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया जाये, इस संबंध में भी अपनी रणनीति से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया और आगे की रणनीति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश लिये।