विश्व हिंदू किसान मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Vishwa Hindu Kisan Morcha burnt the effigy of Rahul Gandhi

विश्व हिंदू किसान मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

 *नगर में प्रदर्शन कर किया पुतला दहन

अमन त्यागी (बुलंदशहर)

लोकसभा में हिन्दू समाज को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादित बयान से नाराज हुए हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर में जोरदार नारेबाजी कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। राहुल गांधी के बयान के बाद हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। विश्व हिंदू महासंघ किसान मोर्चा के जिला प्रभारी विपिन प्रजापति के नेतृत्व में बुगरासी चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला फूंका।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिन्दू समाज को हिंसक बताया था। जिस पर सदन में मौजूद एनडीए के नेताओं ने आपत्ति जताई थी। राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करते हुए विश्व हिंदू महासंघ किसान मोर्चा के जिला सचिव ललित लोधी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।

जिला सचिव ललित लोधी ने कहा कि राहुल गांधी केवल चुनावी हिन्दू हैं बाकि वह हिन्दू समाज को क्या समझते हैं यह उनके बयान से स्पष्ट हो चुका है। विक्रांत त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे हिन्दू समाज का अपमान किया है। उन्हें पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए। जिला प्रभारी विपिन प्रजापति, जिला सचिव ललित लोधी , विक्रांत त्यागी,दिव्यांशी त्यागी, रिंकू त्यागी, भोला लोधी ,मूलचंद लोधी ,सतीश लोधी ,संजीव लोधी, हेमंत,देवेंद्र लोधी, नीरज नागर, सुरेश शर्मा, अमित लोधी, संदीप लोधी ,जीतू लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।