Ghaziabad में गाजियाबाद लोकसभा सीट से कौन सांसद बनकर लोकसभा जाएगा।
गाजियाबाद लोकसभा सीट से कौन सांसद बनकर लोकसभा जाएगा। इसकी घोषणा 4 जून को मतगणना के बाद हो जाएगी।
गाजियाबाद में जीत की ओर बढ़ रहे अतुल गर्ग, कांग्रेस की डॉली शर्मा पिछड़ी; जानें वोटों का अंतर
Ghaziabad लोकसभा सीट से कौन सांसद बनकर लोकसभा जाएगा। इसकी घोषणा 4 जून को मतगणना के बाद हो जाएगी। गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए भाजपा से अतुल गर्ग, आईएनडीआईए (विपक्षी गठबंधन) से डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा, ठब्च्) से नंदकिशोर पुंडीर समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना में भाजपा के अतुल गर्ग ने बढ़त बनाई हुई है। गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अजेय बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 2009, 2014 और 2019 में भाजपा का ही कब्जा है। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और धौलाना आंशिक विधानसभा आती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी।
गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में गत 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुआ था। कुल 29 लाख 45 हजार 487 मतदाताओं में से 14 लाख 69 हजार 260 मतदाताओं ने मतदान किया था।
इसमें आठ लाख 26 हजार 667 पुरुष और छह लाख 42 हजार 189 महिला मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था। कुल 800 कर्मचारी मतगणना संपन्न कराएंगे।