नगर पंचायत ने लगभग एक करोड़ की 9 बीघे जमीन कराई कब्जामुक्त
बुलंदशहर: बुगरासी नगर पंचायत की लगभग 9 बीघा जमीन को कस्बे के ही कुछ किसानों ने जोत बों रखी थी शनिवार को नगर पंचायत के कर्माचारियों द्वारा ट्रैक्टर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया है ।

नगर पंचायत ने लगभग एक करोड़ की 9 बीघे जमीन कराई कब्जामुक्त
आज का मुददा : कृष्ण कुमार
बुलंदशहर: बुगरासी नगर पंचायत की लगभग 9 बीघा जमीन को कस्बे के ही कुछ किसानों ने जोत बों रखी थी शनिवार को नगर पंचायत के कर्माचारियों द्वारा ट्रैक्टर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया है । बुगरासी नगर पंचायत अध्यक्ष औमदत्त लोधी ने बताया यह जमीन बुगरासी के सुलैला मार्ग पर है लगभग 9 बीघा जमीन है करीब 1 करोड रुपए की है,
वही बुगरासी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव का कहना है कस्बे के ही कुछ लोगों ने बिना किसी कागज पत्तर् के जमीन को जोत बों रहे थे जैसे ही नगर पंचायत के संज्ञान में मामला आया तो हमने उसे पर कार्यवाही अमल में लाते हुए आज लगभग 9 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराया है जोकि कान्हा गौशाला में पल रही गोवंशों को चारा उगाने का कार्य इस भूमि पर किया जाऐगा ।
इस मौके पर सफाई नायक कमल किशोर सहित लगभग दो दर्जन से ज्यादा नगर पंचायत कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे ।