कमीशन के खेल में विकास कार्यों में जमकर धांधली

औरंगाबाद :- जनपद बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद में विकास कार्यों में धांधली घपले चरम पर हैं। खास बात यह है

कमीशन के खेल में विकास कार्यों में जमकर धांधली

कमीशन के खेल में विकास कार्यों में जमकर धांधली

आज का मुद्दा (अमित कुमार)

औरंगाबाद :- जनपद बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद में विकास कार्यों में धांधली घपले चरम पर हैं। खास बात यह है कि अधिकारी पैंतिस से चालीस प्रतिशत कमीशन वसूल कर खुलेआम धांधलियों को अनदेखा कर करोड़ों रुपए अवैध रूप से अर्जित कर भाजपा सरकार और कड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ढेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे। औरंगाबाद में प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर के बाहर नेशन पब्लिक स्कूल जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड तथा दोनों तरफ टाइल्स और नाली निर्माण हेतु टैंडर छोड़े गए थे।

नागेश्वर मंदिर परिसर के बाहर टाइल्स लगाये जाते समय अनेक सभासदों ने सपा जिला सचिव शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा मिट्टी पर टाइल्स लगाये जाने पर ऐतराज जताया और काम रुकवा दिया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा मानक अनुसार काम करने का आश्वासन दिये जाने पर काम पुनः चालू कर दिया गया। हालत यह है कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई नालियां महीने भर भी ठीक है नहीं चल सकीं और अभी से टूटना शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि ईंटों के उपर नाममात्र का मसाला लगाकर काम पूरा कर दिया गया और मसाले में सीमेंट मामूली इस्तेमाल किया गया।

एक  ठेकेदार ने नाम ना छापने की शर्तें पर बताया कि आखिर हम करें भी तो क्या? यहां नगर पंचायत के खासमखास अधिकारी पैंतीस से चालीस प्रतिशत कमीशन वसूलते हैं। चालीस प्रतिशत कमीशन देने के बाद हमारे भी बाल बच्चे हैं उनका भी पेट पालना है। जब तक अधिकारियों की भारी भरकम कमीशन खोरी जारी रहेगी मानक अनुसार काम किया जाना असंभव है।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने पूछने पर बताया कि तीन दिन पहले उक्त निर्माण कार्य का अनेक सभासदों को साथ लेकर निरीक्षण किया गया था उस समय सारा काम सही पाया गया था। अतः शिकायत निराधार और असत्य है।