जेठा एतवार बाबा के सामने नतमस्तक होकर पूर्ण समर्पण का दिन : श्री धीरज महाराज
श्री धीरज महाराज ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजग होने और सजक करने में उन्हें बड़ा सुकून मिलता है धीरज महाराज ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं
बाबा बालक नाथ जी सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में प्रत्येक रविवार की भर्ती इस रविवार को भी जेठा एतवार की तरह ही मनाया जाएगा हालांकि कल रक्षाबंधन है त्यौहार में बाबा के दरबार में भक्तों के लिए विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है आज रविवार्य कार्यक्रम के दौरान श्याम 3:00 से बाबा की इच्छा तक भजन कीर्तन सत्संग तथा झंडारोहण समारोह होगा बाबा बालक नाथ जी के साथ-साथ गोगा जाहरवीर जी का भी झंडा व चादर चढ़ेगा तदोपरांत भंडारा होगा यह जानकारी बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 के प्रबंध निदेशक रोहित राणा ने दी
वही बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज मैं सभी भक्तों के लिए प्रेम व आदेशित स्वर में कहा प्रिय भक्तों आज जेठा एतवार है , आप सभी को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं , हर जेठे रविवार की तरह इस रविवार को भी शाम 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक भजन कीर्तन , सत्संग तथा झंडा समारोह होगा , बाबा बालक नाथ जी के साथ - साथ गोगा जाहरवीर जी का भी झंडा तथा चद्दर चढ़ेगी तदोपरांत भंडारा होगा ,
जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा । आप सभी भक्त समय पर आकर बाबा जी केआशीर्वाद से अनुग्रहित हो आप सभी परिवार व ईस्ट मित्रों सहित इस पावन यज्ञ में उपस्थिति रूपी आहुति डालें । जय बाबे दी ।। कल रक्षाबंधन है राखी बांधने का समय दोपहर 1:32 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है कल शाम 4 बजे गोगा जाहरवीर जी के छत्र की स्थापना और विशेष पूजन आरती भोग और भंडारा होगा जो 27 तारीख तक लगातार चलेगा आप सभी ने सपरिवार आना है ।
साथ ही पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज ने पहले की भांति कहां की पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है प्रत्येक भक्त साल में काम से कम 6 वृक्ष लगाएं और उसका लालन-पालन करने का जिम्मा भी स्वयं ही उठा सकता है इसमें कोई अलग से खर्च नहीं लगता पर्यावरण अगर शुद्ध होगा तो बरसा पानी हवा शुद्ध हो जाएगी जिससे अनेकों बीमारियां धरती से गायब हो जाएगी मौसम सामान्य
रहेगा तो पर्यावरण अपना कार्य सुसंगत ढंग से करेगा जिसका फायदा दुनिया के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा
वृक्ष लगाने में देरी की है तो इसका खामियाजा समस्त पृथ्वी वास भोग रहे हैं और आने वाले समय में यह समस्या बहुत गंभीर हो जाएगी श्री धीरज महाराज ने कहा कि नोएडा में पहले अजीब अजीब वर्षों का सृजन किया जाता था मगर स्वयं धीरज महाराज की पहल पर पार्को और सार्वजनिक स्थानों पर लाखों पीपल और नीम के वृक्ष लगाए गए जो आज हरे भरे हो गए हैं और खिल खिलाकर हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं
हमें इसी मुहिम को आगे चलने की आवश्यकता है व्यक्ति चाहे जहां लगाएं मगर साल में 6 वृक्ष अवश्य लगे और उसका लालन पालन का जमा स्वयं उठा कर पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका अदा करें यह इस धरती पर उसका सबसे बड़ा सत्कर्म होगा
श्री धीरज महाराज ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजग होने और सजग करने में उन्हें बड़ा सुकून मिलता है धीरज महाराज ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आज लाखों वृक्ष हरे-भरे हो रहे हैं यह प्रयास तो छोटा सा है हमें जीवन भर निरंतर इस प्रक्रिया को चलते रहना है जिससे हम आने वाली पीढियां के लिए एक सबक छोड़कर जाए कि पर्यावरण और उसकी ज़रूरतें पूरी होगी तभी धरती पर जीवन बना रहेगा