ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया
बुलंदशहर। एक कर्मचारी फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। आरोप है कि शटडाउन के बाद लाइन चालू करने से यह घटना हुई।
ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया
बुलंदशहर। एक कर्मचारी फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। आरोप है कि शटडाउन के बाद लाइन चालू करने से यह घटना हुई। क्षेत्र में बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। आरोप है कि शट डाउन के बाद तैनात कर्मचारी ने लाइन को चालू कर दिया। जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। बुधवार को अमरगढ़ क्षेत्र के गांव मदनगढ़ निवासी लाइनमैन नरेश ऊंचागांव की खराब लाइन को केन्द्र से शटडाउन लेकर ठीक करने के लिए गया था।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि जिसके बाद वहां तैनात जिम्मेदार कर्मचारी ने शटडाउन होते हुए भी लाइन की विद्युत आपूर्ति चालू कर दी। इस दौरान लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर लाइन को ठीक कर रहा था। ट्रांसफार्मर में बिजली आने से उसको जोरदार कंरट लग गया और उपर से नीचे गिर गिरा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी०ऊंचागांव पर भर्ती कराया है।
सूचना पर लाइनमैन के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। इस संबंध में एसडीओ प्रदीप कुमार नहीं बताया कि करंट लगने से लाइनमैन झुलसा है। मामले की जांच की जाएगी।