लखनऊ राजधानी में भयावह हुआ डेंगू का प्रकोप दो महीनों में लगातार तीसरी मौत
लखनऊ में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। काकोरी के नगर पंचायत कटरा बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता (40) की बृहस्पतिवार को डेंगू से मौत हो गई। वह तीन दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थे।
राजधानी में भयावह हुआ डेंगू का प्रकोप, दो महीनों में लगातार तीसरी मौत
लखनऊ में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। काकोरी के नगर पंचायत कटरा बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता (40) की बृहस्पतिवार को डेंगू से मौत हो गई। वह तीन दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थे। प्लेटलेट्स बेहद कम होने के साथ डेंगू शॉक सिंड्रोम से पीड़ित थे। राजधानी में डेंगू से यह तीसरी मौत है।
भाई वरुण ने बताया कि विशाल को हफ्तेभर से बुखार था। सोमवार को हालत गंभीर होने पर दुबग्गा के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज से संतुष्ट न होने पर मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। विशाल की सात हजार प्लेटलेट्स ही बची थीं। अधिकतर अंग काम नहीं कर रहे थे। डॉक्टरों ने वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। बृहस्पतिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज डेंगू शॉक सिड्रोम की स्थिति में भर्ती हुआ था। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि डेंगू से मौत का ऑडिट कराया जाएगा। विशाल के परिवार में पत्नी, बेटा लव गुप्ता और बेटी लवी है।
आमतौर पर डेंगू की गंभीर और तीसरी अवस्था को डेंगू शॉक सिंड्रोम कहा जाता है। इसमें मरीज तेज कंपकंपी के साथ पसीने से तरबतर हो जाता है। शरीर पर पड़ने वाले लाल चकत्ते गहरे हो जाते हैं। उनमें खुजली होने लगती है। नब्ज सामान्य से कम चलती है। धीरे-धीरे मरीज होश खोने लगता है।
फैजुल्लागंज इलाके में 24 सितंबर को महिला सामंती की डेंगू से मौत हो गई थी। 26 सितंबर को फैजुल्लागंज प्रथम के श्रीनगर के श्रेयांश की डेंगू ने जान ले ली थी।
शहर में बृहस्पतिवार को डेंगू के 63 मरीज मिले। सीएमओ प्रवक्ता योगेश ने बताया कि सबसे अधिक सिल्वर जुबली इलाके में नौ मरीज मिले। अलीगंज व आलमबाग में आठ-आठ मरीज मिले। इंदिरानगर में सात 7, टुडियागंज में पांच, चिनहट, ऐशबाग, बीकेटी व एनके रोड पर चार-चार, सरोजनीनगर में तीन व गोसाईंगंज में दो मरीज मिले। जिले में इस साल डेंगू के 970 मरीज मिल चुके हैं। 12 घरों में मच्छर पनपने के हालात मिलने पर नोटिस जारी किया गया। मलेरिया के चार मरीज मोहनलालगंज, ऐशबाग, अलीगंज व गोसाईंगंज से मिले।