थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

द्वारा दी गयी थी। गुमशुदगी के आधार पर थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 672/2021 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान गुमशुदा बच्ची का शव सेक्टर-108 पार्क में बरामद हुआ था।

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार।*

आज दिनांक 04/12/2021 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने वाली वांछित अभियुक्ता अनुराधा पत्नी रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम चन्डोस, थाना चन्डोस, जिला अलीगढ वर्तमान पता सी-132 एस0 के0-2 सेक्टर-93 नोएडा, थाना फेस-2 नोएडा को नया गांव गली नं0-02 के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरणः*

दिनांक 11.11.2021 को सोसाइटी एस0के0-2 सेक्टर-93 नोएडा से एक 6 वर्षीय बच्ची हनी के गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी की सूचना श्री रामकुमार शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम चन्डोस, थाना चन्डोस, जिला अलीगढ वर्तमान पता सी-132, एस0 के0-2 सेक्टर-93 नोएडा द्वारा थाना फेस-2 नोएडा द्वारा दी गयी थी। गुमशुदगी के आधार पर थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 672/2021 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान गुमशुदा बच्ची का शव सेक्टर-108 पार्क में बरामद हुआ था। उक्त के आधार पर दिनांक 13.11.2021 को अभियोग धारा 363 भादंवि से धारा 302/201 भादंवि में तरमीम किया गया था। विवेचनाक्रम में प्राप्त साक्ष्य से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका की माँ श्रीमती अनुराधा द्वारा अपने पूर्व पति एवं 02 पुत्रियों को छोडकर वर्ष 2010 में रामकुमार से दूसरी शादी कर ली गई थी। रामकुमार से उनको 04 लड़की पैदा हुई जिनमें से 02 लड़कियां अनुराधा एवं रामकुमार द्वारा अपनी रिश्तेदारी में दे दी गयी। मृतका हनी व कीर्ति इनके पास रहती थी। रामकुमार शर्मा कोई पुत्र न होने के कारण सोसाईटी में स्थित फ्लैट सी-132 एस0के0-2 सेक्टर-93 नोएडा एवं अपने मूल निवास की संपत्ति अपने परिजनों को देना चाहते थे। इसी कारण अनुराधा द्वारा पति रामकुमार शर्मा को जेल भिजवाकर फ्लैट पर कब्जा करने की नियत से अपनी बेटी हनी को सुनसान जगह ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी और बचाव के लिये हत्या के पश्चात दवाई लेने के बहाने ग्रेटर नोएडा चली गयी थी एवं बाद में अपराध से बचने के लिये गायब हो गयी थी।

*अभियुक्ता का विवरणः*

अनुराधा पत्नी रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम चन्डोस, थाना चन्डोस, जिला अलीगढ वर्तमान पता सी-132 एस0 के0-2 सेक्टर-93 नोएडा, थाना फेस-2 नोएडा।

*अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 672/2021 धारा 302/201 भादवि थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*