_एसएसबी 42 वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त को 35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया*
Www.aajkamudda.com
दिलशाद अहमद- आज का मुद्दा_*
रुपाइडीहा बहराइच 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-I के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिको द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर उ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के साथ एक संयुक्त गश्त निकाली गयी |
गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 से 200 मीटर भारतीय क्षेत्र मे रुपैडिहा पानी टंकी के निकट एक युवक भारत से नेपाल की ओर आते हुए दिखाई दिया, प्राप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल के द्वारा उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गयी पर गश्त दल को देखते ही युवक भागने लगा लेकिन भागने में असफल रहा |
गश्ती दल के द्वारा पकडे गए युवक से भागने का कारण व नाम पता पूछा गया | पूछ ताछ के दौरान संभावित अभियुक्त ने अपना नाम- अख्तर अली, उम्र- 33 वर्ष, पिता-स्व.अब्बास अली, ग्राम – संगत टोला कस्बा ,नानपारा जिला बहराइच बताया । गश्त दल के द्वारा गहन पूछ-ताछ किया गया तो व्यक्ति ने डरते हुए बताया की मेरे पास 35 ग्राम स्मैक है जिसके कारण मै भाग रहा था |
यह स्मैक मैंने सोनू नाम के एक व्यक्ति से प्राप्त किया है जो ग्राम लहरपुरवा का निवासी हैं और यह स्मैक नेपाल में कोई राज नाम के व्यक्ति को देना हैं जो अधिक मुनाफे से इसे छोटी छोटी मात्र में बेचेगा इसके बदले हमें कुछ पैसे मिलने वाले हैं |
बरामद 35 ग्राम स्मैक व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया |
गश्त दल में एसएसबी के स.उप.नि./सा.बिप्लब कुमार घोस, मु.आ./सा. सैयद गुलाम मुर्तुजा, आ./सा.सुनील कुमार,मनीष पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक संतोष कुमार, मु.आ./सा. देवेन्द्र यादव,आ./सा. जयचंद गौड़, कुल 08 कार्मिक शामिल रहे |