Noida :-2 जून को नोएडा में धमाल मचाने आ रही है standup comedian गुरलीन पन्नू
मशहूर कॉमेडियन गुरलीन पन्नू नोएडा आ रही हैं। उनका कार्यक्रम आगामी 2 जून को नोएडा में लगा है।
Noida मशहूर कॉमेडियन गुरलीन पन्नू नोएडा आ रही हैं। उनका कार्यक्रमआगामी 2 जून को नोएडा में लगा है। गुरलीन पन्नू 2 जून को नोएडा सेक्टर-62 में स्थित बिंगासेंट्रल में आने वाली हैं। उनके लगातार नोएडा एनसीआर में कार्यक्रम है। नोएडा से पहले एक जून कोवर्ल्डमार्क ऐरोसिटी दिल्ली में आएंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून की रात 8:00 स्टैंडउप कॉमेडियन गुरलीन पन्नू नोएडा आ रहीहै। इसके लिए अभी से बुकिंग की व्यवस्था शुरू हो गई। कॉमेडियन गुरलीन पन्नू के इंस्टाग्राम पर2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर 4.07 लाख फॉलोअर्स हैं।बचपन का सपना किया पूरागुरलीन का बचपन पंजाब में बीता, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। कॉलेज के दिनों मेंवह पढ़ाई में अच्छी थीं और माइक्रोबायोलॉजी विषय में टॉपर रहीं। लेकिन उनका असली जुनून लाइवस्टेज शो, स्टेंड-अप कॉमेडी और माइक पर प्रस्तुति देना था।
कॉलेज के समय ही उन्होंने यह तय करलिया कि वे कॉमेडी को हीअपनाकरियर बनाएंगी। उनकी यह लगन और मेहनत रंग लाई और आजवह एक सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं।