खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

नरसेना में खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की टीम में मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से दूषित मिठाइयां बनाने वालों में हड़कंप मच गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

नरसेना में खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की टीम में मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से दूषित मिठाइयां बनाने वालों में हड़कंप मच गया। बर्फी ,रसगुल्ला , सोनपपड़ी और मिल्क केक के लिए नमूनेमौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने मिल्क केक बर्फी रसगुल्ला सहित खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने बताया कि दूषित मिठाइयां बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी की। 


खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। 


देहात क्षेत्र में फल फूल रहा है मिलावटी मिठाइयों का कारोबार


देहात क्षेत्र में मिलावटी मिठाइयों का कारोबार करने से फल फूल रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भारी मात्रा में मिलावटी मिठाइयों का कारोबार होता है। मिलावटी मिठाइयों की बिक्री बिहार क्षेत्र से लेकर दूर शहरों तक की जाती है। खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।खाद्य सुरक्षा विभाग के डीओ विनीत कुमार ने बताया कि दूषित खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।