सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल का सचिव कृषि ने किया निरीक्षण

सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल फूड प्रोसेसिंग एवं कोल्ड स्टोर प्रा लि पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं संयुक्त सचिव बागवानी प्रिया रंजन ने गाजर की पूरी वैल्यू चैन और मशीन का अवलोकन किया।

सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल का सचिव कृषि ने किया निरीक्षण

सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल का सचिव कृषि ने किया निरीक्षण

आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)

सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल फूड प्रोसेसिंग एवं कोल्ड स्टोर प्रा लि पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं संयुक्त सचिव बागवानी प्रिया रंजन ने गाजर की पूरी वैल्यू चैन और मशीन का अवलोकन किया। 

शनिवार की सुबह भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण सचिव देवेश चतुर्वेदी, एवं सचिव संयुक्त बागवानी प्रिय रंजन  ने खुर्जा रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंच कर गाजर की खेती के संबंध में जानकारी की। इस दौरान गाजर को बोने,खोदने एवं धोने की प्रक्रिया,गाजर स्टोरेज, पॉलिशिंग वॉशिंग , हाइड्रो कूलिंग,ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग का भी निरीक्षण किया।

सिकंदराबाद में सचिव ने गाजर किसानों से किया संवाद

कृषि एवं किसान कल्याण सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गाजर प्लांट का निरीक्षण के दौरान गाजर के किसानों से वार्ता कर किसानों की समस्या सुनी और किसानों को सरकार की योजनाओं के विषय में बताया साथ ही  उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि किसानों  को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और मशीनों पर सब्सिडी दिलाई जाए । कोल्ड स्टोर मालिकों से भी सचिव का संवाद हुआ जिसमें उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक सरकारी योजनाओं को समझा और अपनी समस्याओं को सचिव के समक्ष रखा।

इस दौरान सचिव द्वारा बताया गया कि यह गाजर का क्लस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाला है यह मॉडल प्रधानमंत्री के सपने किसानों की आय बढ़ाने को पूर्ण रूप से साकार कर रहा है। 

सचिव द्वारा कर्नल देशवाल से गाजर के इस मॉडल को अन्य सब्जियों में भी लागू करने के लिए कहा जिसे प्रधानमंत्री का सपना साकार हो और हमारे देश का किसान समर्थ बने। इस दौरान जिलाधिकारी बुलंदशहर श्रुति शर्मा , सीडीओ कुलदीप मीणा,एसडीएम संतोष, सीओ पूर्णिमा सिंह, लाल कृष्ण यादव,अशोक चौधरी,राजीव देशवाल  मौजूद रहे।