ओम प्रकाश देवीनगर के घर कार्यकर्ताओं से मिले कैबिनेट मंत्री राजेश नगर
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन ने भी नागर के भव्य स्वागत किया।
.पंचकुला। (राजकुमार)
हरियाणा विधानसभा चुनाव में तिगांव विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी विधायक राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने उपरांत अपना प्रदेश भ्रभण शुरू करते हुए आज जिला पंचकुला में शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद्र गुप्ता औरर घुवीर चौधरी भी मौजूद हैं
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन ने भी नागर के भव्य स्वागत किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुझे जिस भी विभाग की जिम्मेवारी मिलेगी उससे संबंधित कार्यों को पारदर्शी प्रणाली से आम जन की सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम समय में सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया और कुछेक जनकल्याणकारी कार्यों को करवाने का सुझाव भी दिया।
गौरतलब है कि ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राजेश नागर 37 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं। लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। 2019 और 2024 में उन्होंने शानदार जीत हासिल की।