सिकंदराबाद वार्ड-8 में पानी निकासी के नहीं इंतजाम

बुलंदशहर : के सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला छांसियावाड़ा वार्ड नंबर 8 में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम नही होने के चलते घरों से मोहल्ले वासियों का निकलना दूबर हो गया है। नालिया चौक होने से गंदा पानी गली के रास्ते पर फ़ैल रहा है।

सिकंदराबाद वार्ड-8 में पानी निकासी के नहीं इंतजाम

सिकंदराबाद वार्ड-8 में पानी निकासी के नहीं इंतजाम

बुलंदशहर :  के सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला छांसियावाड़ा वार्ड नंबर 8 में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम नही होने के चलते घरों से मोहल्ले वासियों का निकलना दूबर हो गया है। नालिया चौक होने से गंदा पानी गली के रास्ते पर फ़ैल रहा है। गलियों में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।

ऐसे में वार्डवासियों को डेंगू व मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों के होने की आशंका का भय सता रहा है। पानी निकासी का इंतजाम किया जाएवार्डवासी रामोतार सैनी, सुदेश सैनी, बंटी प्रजापत, अजय सैनी, घनश्याम सैनी, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, लता देवी, सुनीता आदि ने बताया कि गलियों में गंदा पानी जमा होने के चलते घरों से बाहर निकला भी मुश्किल हो गया है।

छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाबजूद भी समस्या का समस्या का समाधान नही हुआ है। वार्डवासियों में नगरपालिका के खिलाफ रोष है।सभासद का किया कहना हैवार्ड नंबर 8 की सभासद सोनिया सैनी का कहना है कि वार्ड में नाले का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसके चलते पानी की निकासी नही हो पा रही है। सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेज कर गलियों में जमा हो रहे गंदे पानी को निकलवा दिया जाएगा।