करनपुर में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का विरोध:पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

अनूपशहर:अनूपशहर के करनपुर गांव में पिछले कई दिनो से मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। निर्माणाधीन नाले में घटिया सामग्री का उपयोग और पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने से यह स्थिति बनी है।

करनपुर में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का विरोध:पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

करनपुर में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का विरोध:पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

अनूपशहर:अनूपशहर के करनपुर गांव में पिछले कई दिनो से मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। निर्माणाधीन नाले में घटिया सामग्री का उपयोग और पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने से यह स्थिति बनी है।ग्रामीणों ने पहले अनूपशहर ब्लॉक के प्रमुख अतुल कुमार को इस समस्या से अवगत कराया था। किन्तु कई दिन बीत दिन बीत जाने के बाद भी समाधान नहीं होने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मेरठ मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव की मौजूदगी में जल भराव वाले क्षेत्र में प्रदर्शन किया।

जलभराव से गांव में बदबू और कीचड़ की समस्या बढ़ गई है। संक्रामक रोगों का खतरा भी मंडरा रहा है। होली पर गंगा स्नान के बाद ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। चामुंडा माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी प्रभावित हुई है।मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बुलंदशहर से संपर्क कर तत्काल समाधान की मांग की।

सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने बताया कि खंड विकास अधिकारी मोकम सिंह को समस्या के शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया गया है। खंड विकास अधिकारी के अनुसार टिल्लू पंप से पानी की निकासी कराई जा रही है और ठेकेदार को मानक के अनुरूप नाला निर्माण के आदेश दिए गए हैं।

प्रदर्शन में मिलकेश चौहान, रविंद्र तोमर, प्रेमवीर सिंह, कपिल तोमर, अजीत तोमर, नेमपाल सिंह, अजय राघव समेत कई ग्रामीण शामिल थे।