नोएडा स्टेडियम के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से लुटेरा घायल
नोएडा, 26 मार्च सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा, 26 मार्च । सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया
है। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी
रणविजय सिंह ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह की तलाश में
पुलिस सुबह से चेकिंग कर रही थी।
तभी सूचना मिली कि नोएडा स्टेडियम के पास कुछ बदमाश घूम रहे हैं। इसके
बाद पुलिस स्पाइस मॉल के पास पहुंची और बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया।
इस पर बदमाश ने
पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
घायल
बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी सूरज उर्फ
लल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश से एक बाइक, तमंचा, कारतूस व एनसीआर की विभिन्न जगहों से लूटे
गए तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी 13 से ज्यादा मामलों में जेल जा चुका है।
उक्त बदमाश दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में लूटपाट की कई वारदातें कर चुका है। पुलिस उसके साथियों की तलाश
में छापेमारी कर रही है।