रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

बुलंदशहर औरंगाबाद मजान उल-मुबारक के महीने के अंतिम दिनों में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार रोजा इफ्तार पार्टियों का सिलिसिला जारी है

रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

बुलंदशहर औरंगाबाद मजान उल-मुबारक के महीने के अंतिम दिनों में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार रोजा इफ्तार पार्टियों का सिलिसिला जारी है वहीं नगर के मोहल्ला अजीजाबाद में पूर्व सभासद नईम कुरेशी के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने शिरकत की गुरुवार की शाम नगर के मोहल्ला अजीजाबाद में पूर्व सभासद नईम कुरेशी के आवास रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं इफ्तार पार्टी के आयोजक पूर्व सभासद नईम कुरेशी ने सभी आमंत्रित लोगों का खैरमकदम करते हुए कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है उन्होंने कहा कि ईद के पहले अपने पड़ोसियों, असहायों व गरीबों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी ईद भी अच्छी तरह से हो सके भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि हम सब हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हैं, मुस्लिम भाईयों के साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुआ हूँ

बुलंदशहर में  गंगा-जमुनी तहजीब के साथ सभी धर्म के लोग प्यार से रहते हैं। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए यह देश हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का है, यंहा सभी को भाईचारे के के साथ रहना चाहिए। साथ ही गरीब मजलूम लोगों की मदद करें इससे खुदा प्रसन्‍न होते हैं।

इस मौके पर सपा पूर्व जिला अध्यक्ष सैय्यद हिमायत अली, पूर्व चैयेरमैन अख्तर मेवाती, ताहिर सैफी, जमील कुरेशी, इरफान खान, इस्लाम खाँ, अरशद कुरेशी, आसिफ कुरेशी, वकील अहमद, कासिम खान, मुबिन कुरेशी, सभासद शाहजुद्दीन उर्फ भूरा मेवाती, हिज्जुर् रहमान, ताहिर मेवाती, आदि मौजूद रहे ।