गाड़ी से 80 पशु बरामद
गुरुग्राम, 08 परिल। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बार्डर के नजदीक एक कैंटर से उद्योग विहार थाना पुलिस ने 80 पशु (बकरी और मेमने) बरामद किए।
गुरुग्राम, 08 परिल । दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बार्डर के नजदीक एक कैंटर से उद्योग विहार
थाना पुलिस ने 80 पशु (बकरी और मेमने) बरामद किए।
गाड़ी में पशुओं को ठूंसकर भरा गया था।
चालक की
पहचान राजस्थान के सीकर जिले के गांव चौकड़ी निवसी नंदलाल और पशु मालिक की पहचान गांव गुहाला निवासी
साधुराम के रूप में की गई।
दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।