स्वतंत्रता दिवस के अवसर बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल की लगी प्रदर्शनी में दिखा हुनर
हरदोई, बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल की लगी प्रदर्शनी में दिखा हुनर
हरदोई, बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बालमुकुंद प्रसाद जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई, सहित विशिष्ट अतिथि सुधाकर बाजपई पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, एवं राकेश वर्मा जी , विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कीर्ति सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कनुप्रिया सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,
कार्यक्रम में BVBians किंडरगार्डन के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया तथा प्राइमरी जूनियर वर्ग के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित देते हुए बच्चों को देशभक्ति का मतलब समझाया कि देश भक्ति किसी भी रूप में की जा सकती है यदि आप किसी की मदद करते हैं तो यह भी एक प्रकार की देशभक्ति है |
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह ने आये हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का फल है |
प्रधानाचार्या कनुप्रिया ने विषय आधारित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को देखकर कहा कि इस विद्यालय के छात्र जनपद से राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आये हैं और आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराते रहेंगे आएंगे क्योंकि इन सभी छात्रों में विशेष प्रतिभा विद्यमान है | प्रदर्शनी मे विधि श्रीवास्तव, अनिका बाजपेई और इशिका के ग्रुप मॉडल एवोलुशन ऑफ़ ह्यूमन एंड इट्स इम्पैक्ट उदित कुमार का चंद्रयान,अशिमा गुप्ता ने डायलाइज़र मशीन, प्रतिष्ठा और अनवी का इंडस वैली सविलाइज़ेशन, स्वतंत्र गुप्ता का रिफ्लेक्सआर्क, अनन्या और आरव ने विलियम शेक्स्पियर के नॉवेल मैकबेथ, आरोही बाजपेई का इग्लू हाउस आदि अच्छे मॉडल थे, प्रेमचंद्र की कहानियो पर हिंदी में बनने वाले मॉडल भी पूरी कहानी कहते दिखे,
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को देखकर बच्चों की प्रशंसा करते हुए सकारात्मक टिप्पणियों से उनका उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर हजारों छात्र, अभिभावक व विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित जी ने किया,