डेंगू का प्रकोप

राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। रविवार को 21 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में पाए गए मरीजों की जनवरी से लेकर अब तक की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जनवरी से अगस्त तक 103 मामले ही डेंगू के पाए गए थे।

डेंगू का प्रकोप

 डेंगू का प्रकोप

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। रविवार को 21 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में पाए गए मरीजों की जनवरी से लेकर अब तक की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जनवरी से अगस्त तक 103 मामले ही डेंगू के पाए गए थे। सितंबर के 22 दिनों में ही 181 मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं, 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक जिले में डेंगू के कुल 284 मामले रिपोर्ट हुए। जुलाई में 16 और अगस्त में 46 मामले सामने आए थे। एक हफ्ते पहले तक रोजाना तीन से चार मरीज ही रिपोर्ट हो रहे थे। पर, रविवार को तेजी से मरीजों की तादाद बढ़ी। 24 घंटे में सामने आए 21 मरीजों में से चार को प्लेटलेट्स कम होने से अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा है। रविवार को सामने आए ज्यादातर मामले आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर विस्तार, गोसाईंगंज, मॉल और चिनहट के हैं।

सरकारी अस्पतालों में डेंगू के सबसे ज्यादा 24 मरीज भर्ती हैं। वहीं, लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में चार-चार मरीज भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में 20 से अधिक मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, भर्ती की जरूरत वाले मरीजों की संख्या कम है।

 डेंगू का प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं, वहां पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। जांच में डेंगू के मरीजों के घरों में मच्छर का लार्वा पनपता मिला। इनमें से ज्यादातर ने सजावट के लिए घर के अंदर बोतल में मनी प्लांट या बैम्बू प्लांट लगा रखे हैं।

डेंगू से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में 100 से अधिक बेड रिजर्व हैं। अस्पताल प्रभारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। सिविल व बलरामपुर अस्पताल में 30-30, लोकबंधु में 20, रामसागर मिश्रा व रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में 10-10 बेड रिजर्व हैं।

डेंगू से बचाव के उपाय :
1. घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, रखे हुए टायर में पानी नहीं जमा होने दें। साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
2. कूलर में अगर पानी है, तो उसमें थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालकर रखें, इससे लार्वा पनपने की आशंका कम हो जाती है।
3. पानी की टंकियों को अच्छी तरह से ढककर रखें।
4. पूरी आस्तीन और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेजें।

डेंगू होने पर ये करें :
1. डेंगू होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी व अन्य तरल पदार्थ लें।
2. हल्का और सादा खाना खाएं।
3. डॉक्टर की सलाह के बगैर दवाएं न लें।