GAIL के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को CBI ने किया अरेस्ट
GAIL के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को CBI ने किया अरेस्ट
GAIL के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को CBI ने किया अरेस्ट*<
>सीबीआई ने रिश्वत मामले में गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह और चार अन्य को गिरफ्तार किया है
पांचों 50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने पांच को गिरफ्तार किया है।</span;>
ये लोग गेल के एक प्रोजेक्ट में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
दिल्ली नोएडा और विशाखापत्तनम में सीबीआई की छापेमारी चल रही है
GAIL के एक बड़े अफसर के घर CBI की छापेमारी*नोएडा : इन दिनों ईडी और सीबीआई ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं । नोएडा में GAIL के एक बड़े अफसर के घर CBI देर रात छापेमारी करने पहुंची।
घर में रात में ही CBI ने सर्च अभियान शुरू कर दिया । GAIL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के.बी सिंह के घर सीबीआई की ये छापेमारी हुई है।भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत के बाद देश की सबसे एजेन्सी की तरफ से ये छापेमारी की गई है ।
फिलहाल सीबीआई के अधिकारियों ने GAIL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के.बी सिंह के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बैंक अकाउंट्स को खंगाल रहे हैं ।
ख़बर लिखने तक GAIL के अफसर के घर कई सीबीआई अफसर मौजूद थे । सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 में सीबीआई की ये रेड चल रही है।