हाथरस दुर्घटना से मेरा मन विचलित है यह घटना  भूलने योग्य नहीं है श्री धीरज महाराज

  श्री धीरज महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दुख भरे स्वर में प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं घटनास्थल पर जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तथा पीड़ित परिवारों को मिलकर उनको गले लगाना चाहिए

...हाथरस के सिकंदरा राउ के रतीभान पुर में बहुत बड़ी घटना पर बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के  पीठाधीश्वर श्री  धीरज महाराज ने गहरा दुख व्यक्त किया है श्री धीरज महाराज ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की

श्री धीरज महाराज ने कहा कि सत्संग पंडाल में भगदड़ से अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


श्री धीरज महाराज ने कहा कि उक्त घटना बहुत ही दुखद है इससे मेरे मन को गहरी पीड़ा पहुंची है मैं घायलों के प्रति बाबा बालक नाथ से दुआ करता हूं कि जल्द ठीक होकर अपने घर जाएं वहीं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से दुआ करता हूं  साथ ही पीड़ित परिवारों के मन को प्रभु शांति दे ऐसी में कामना करता हूं


संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। श्री धीरज महाराज ने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह की घटना मां को और अधिक पीड़ित करती है


श्री धीरज महाराज ने कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तरह के आयोजन के दौरान हमें महिलाओं और बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए साथ ही बुजुर्गों की भी देखभाल हमें करनी चाहिए जो लोग भगदड़ के दोषी हैं उनके खिलाफ प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है  श्री धीरज महाराज ने कहा कि आयोजकों को यह ध्यान रखना चाहिए की कार्यक्रम किस प्रकार संपन्न होगा सुरक्षा की दृष्टि से सबसे पहले अगर गर्मी है तो उसके निवारण की व्यवस्था आयोजकों को पूरी तरह करनी चाहिए प्रथम दृश्य यह बताया गया है कि पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 


धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस को और प्रशासन को मुस्तैद रहना चाहिए जबकि घटनास्थल पर काफी देर से यह व्यवस्था हो पाई जिस कारण मृतकों की संख्या अधिक हो गई श्री धीरज महाराज ने कहा कि बताया जाता है कि घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ।  स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है। 


श्री धीरज महाराज ने कहा कि उक्त घटना से मेरा मन बहुत कुंठित है प्रशासन के रवैया के प्रति मैं घर निंदा करता हूं साथी आयोजन को की लापरवाही को भी बुलाया नहीं जा सकता ऐसे आयोजकों के खिलाफ तो कार्यवाही होनी ही चाहिए मगर प्रशासन के अधिकारी यो के लापरवाही रवैया अस्पताल की डीलडोल व्यवस्था को नकारा नहीं जा सकता जिस कारण इतनी बड़ी तादाद मृतकों की हुई अगर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर पूरी तरह मुस्तैद होते तो यह संख्या कुछ हद तक काम हो सकती थी साथ ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है और जिम्मेदारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को संपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिएजि ससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो

  श्री धीरज महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दुख भरे स्वर में प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं घटनास्थल पर जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तथा पीड़ित परिवारों को मिलकर उनको गले लगाना चाहिए


श्री धीरज महाराज ने फिर कहा कि आज मेरा मन बहुत कुंठित है यह मेरे लिए एक सब में जैसा है जो दिमाग से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा और दिमाग से निकलने का नाम ले भी कैसे उक्त घटना एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई है जो और अधिक पीड़ा दे रही है