अजमेर शहर भाजपा आपातकाल के दिन को मना रहे है काला दिवस

अजमेर, 25 जून । राजस्थान में अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आपातकाल के 48वें वर्ष को आज काला दिवस के रूप में मना रहा है।

अजमेर शहर भाजपा आपातकाल के दिन को मना रहे है काला दिवस

अजमेर, 25 जून  राजस्थान में अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आपातकाल के 48वें वर्ष
को आज काला दिवस के रूप में मना रहा है।


भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अजमेर शहर भाजपा से 25 जून 1975 को लगाये गये आपातकाल की युवा
पीढ़ी को याद दिलाने के लिए स्थानीय गांधी भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे धरना प्रदर्शन का


आयोजन किया गया। धरना-प्रदर्शन में भाग ले रहे पार्टी नेताओं ने कहा कि देश में उस समय आपातकाल लागू कर
सरकार ने विरोधियों को जेलों में डाल दिया

और लोकतंत्र का गला घोंटते हुए मीडिया की आजादी पर भी प्रतिबंध
लगा दिया था।

धरना-प्रदर्शन में सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक वासूदेव देवनानी एवं अनीता भदेल, महापौर बृजलता
हाडा, शहर अध्यक्ष डा. प्रियशील हाडा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, धरना-प्रदर्शन


संयोजक पार्षद जे.के.शर्मा सहित अनेक भाजपा पद्धाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


आपातकाल दिवस के मौके पर आज सायं मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानियों का गौरव सम्मान समारोह भी आयोजित
किया जायेगा जिसमें राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी शिरकत करेंगे।