अनूपशहर के अंबेडकर पार्क पर किसान मोर्चा की हुई मासिक बैठक

बिना पानी के किसानों की फसल पूरी तरह सूख रही है।आज दिनांक 17 मई दिन मंगलवार को भारतीय किसान मोर्चा की मासिक मीटिंग का आयोजन अंबेडकर पार्क अलीगढ़ रोड पर हुआ।

अनूपशहर के अंबेडकर पार्क पर किसान मोर्चा की हुई मासिक बैठक

पोषित कर(आज का मुद्दा)
अनूपशहर:  रजवाहों में टेल तक पानी न पहुंचने से अनूपशहर क्षेत्र के किसानों की हजारों बीघा भूमि सूखी पड़ी हुई है। इससे किसानों में भारी रोष है।

किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए शासन से मांग की है कि रजवाहों में जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाए। जिससे किसानों की फसल बर्बाद ना हो।

आपको यहां यह बता दें कि अनूपशहर के तीन प्रमुख रजवाहा खनौदा, रजवाहा करनपुर, रजवाहा छतुरिया, हिरणभूड़, दौलताशहर,जलालपुर रजवाहा के पानी ने अलीगढ़ रोड अनूपशहर को कभी पार नहीं किया और इन रजवाहो पर करीब 40 गांव नहरी पानी से सिंचाई के लिये करीब पच्चीस सालों से तरस रहे हैं।

बिना पानी के किसानों की फसल पूरी तरह सूख रही है।आज दिनांक 17 मई दिन मंगलवार को भारतीय किसान मोर्चा की मासिक मीटिंग का आयोजन अंबेडकर पार्क अलीगढ़ रोड पर हुआ।

इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चोपड़ा, वीना रानी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा की गई। इस मीटिंग का संचालन साबिर खान द्वारा किया गया।इस सभा में काफी बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए एवं उन्होंने अपने विचार रखे।


किसान मोर्चा ने शासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर ज्ञापन में दी गई मांगे एवं किसानों की सिंचाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो 1 सप्ताह यानी 25 तारीख से किसान तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा।

इस दौरान देवराज वर्मा, हसमुद्दीन, कुंवर सिंह, सोनू ठाकुर, साबिर खान, बीना रानी, सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।