सिकंदराबाद में हाई टेंशन तारों की चिंगारी से गेहूं की तीन बीघा खड़ी फसल स्वाहा
बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में विद्युत चिंगारी से किसान की तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल चलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।

सिकंदराबाद में हाई टेंशन तारों की चिंगारी से गेहूं की तीन बीघा खड़ी फसल स्वाहा
आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)
बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में विद्युत चिंगारी से किसान की तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल चलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार शर्मा पुत्र करण सिंह निवासी गांव किशनपुर ने बताया कि उनकी गेहूं की खड़ी फसल में विद्युत चिंगारी गिरने से भयंकर आग लग गई आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
पीड़ित किसान राजकुमार ने विद्युत विभाग केएसडीओ को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।