अनूपशहर के गांव रोरा में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन: बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
अनूपशहर: अनूपशहर के गांव रोरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में क्षेत्र के व आसपास गांव के किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। गोष्ठी का संचालन चीनी मिल किसान प्रतिनिधि श्यौरामपुर रोरा ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा किया गया
आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर के गांव रोरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में क्षेत्र के व आसपास गांव के किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। गोष्ठी का संचालन चीनी मिल किसान प्रतिनिधि श्यौरामपुर रोरा ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में केपी सिसोदिया सुपरवाइजर रहे। इस दौरान सुपरवाइजर के पी सिसोदिया ने गोष्टी में उपस्थित किसानों को पूर्व में किए गए गन्ना
सर्वे का भौतिक सत्यापन व नए मिल के सदस्य बनवाने एवं ऑनलाइन घोषणा पत्र भरवाने व नए मेंबरों को रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दी।इस दौरान सुपरवाइजर के पी सिसोदिया ने गन्ना में आ रही बीमारी व इन बीमारी से संबंधित विभिन्न समाधान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को बताएं। गन्ने की फसल में फैली
बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि
कॉपर आकसी क्लोराइड का 2 परसेंट का बोतल लाकर 200 लीटर पानी में 1 एकड़ के हिसाब से छिड़काव करना है।इस दौरान सुपरवाइजर के पी सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित सभी किसानों से गन्ना किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी
किसानों से नैनो यूरिया का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी।
इस दौरान गोष्टी में ग्राम प्रधान रायसिंह किसान शिवदत्त शर्मा शांति प्रकाश सैनी दीपक सिंह पवार गजेंद्र पाल सिंह वीरपाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा ललित राघव मुकेश राघव सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।