अफ्रीकन स्वाइन फीवर : केरल में किसानों को 37 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा

वायनाड (केरल), 09 अगस्त केरल के वायनाड जिले में तीन अलग-अलग इलाकों में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सात किसानों को 37 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा दिया जाएगा।

अफ्रीकन स्वाइन फीवर : केरल में किसानों को 37 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा

वायनाड (केरल), 09 अगस्त । केरल के वायनाड जिले में तीन अलग-अलग इलाकों में ‘अफ्रीकन स्वाइन
फीवर’ के कारण हुए

नुकसान की भरपाई के लिए सात किसानों को 37 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा दिया
जाएगा।


जिले में स्वाइन फीवर फैलने के बाद हाल में 700 से अधिक सूअरों का वध किया गया था।


जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जे. चिनचुरानी
मनंथावादी नगरपालिका,

थाविंजल और नेनमेनी ग्राम पंचायतों के प्रभावित किसानों को 37,07,7582 रुपये का
मुआवजा देंगे। वहां पर कुल 702 सूअरों का वध किया गया था।


गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कहा था कि वह वायनाड और कन्नूर जिलों में अफ्रीकन स्वाइन
फीवर फैलने से जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें इस महीने मुआवजा देगी।