अवैध रूप से लाल बत्ती हूटर पर वाहन चेकिंग अभियान

निरीक्षक दद्दन सिंह व चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मछली मंडी चौराहे पर चेकिंग अभियान

अवैध रूप से लाल बत्ती हूटर पर वाहन चेकिंग अभियान

अवैध रूप से लाल बत्ती हूटर लगाकर चलने वाले दबंग पुलिस की वाहन चेकिंग में घबराये

रिसिया प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह व चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मछली मंडी चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0 प्र0 के आदेशों के अनुक्रम में लाल नीली बत्ती व हूटर सायरन कलर पदनाम प्रतीक चिह्न उ0 प्र0 सरकार, भारत सरकार, व नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने से होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दी साथ में एस आई संजय यादव, एस आई अमन प्रताप, हे0 का0 रुदल दिवान के साथ शंकरपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सात वाहनों का चालान की कुल 11000 ग्यारह हजार रुपए का चालान किया ओर हेल्मेट सीटबेल्ट लगाकर चलने के बारे में बताया सड़क पर होने वाली घटनाओं को देखते हुए गाड़ी चलाने वाले लोगों को बहुत ही अच्छे ढंग से जानकारी दी। गाड़ी पर किसी भी प्रकार से धार्मिक प्रतीक चिह्न उ0 प्र0 सरकार, भारत सरकार आदि लिखवाकर वाहन संचालन करने के विरुद्ध चलायें जा रहे।

अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर यातायात तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशों में चलाये जा रहें अभियान में दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन पर पुलिस कलर वाहन चलाते समय हेल्मेट सीटबेल्ट नो एंट्री प्राविधानों का उल्लघंन करने के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान।

जगह-जगह तिरंहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।