आगामी पर्वों जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बुलन्दशहर :सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा इत्यादि) के सम्बन्ध में जनपद के वरिष्ठ नागरिकों तथा कार्यक्रम आयोजकों के साथ शांति एव कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई।

आगामी पर्वों जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बुलन्दशहर सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा इत्यादि) के सम्बन्ध में जनपद के वरिष्ठ नागरिकों तथा कार्यक्रम आयोजकों के साथ शांति एव कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।


बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा एव राम बारात को पूर्व से तय मार्ग पर निकालने तथा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अनुमति उपरान्त ही कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। 
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एव यात्रा वाले मार्गो पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था,

जल भराव की समस्या का समाधान करने तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारी को त्यौंहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा यात्रा वाले मार्गो पर झूलते हुए तारों को टाइट करने तथा विद्युत लाइनों की नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा वाले मार्गो को गड्ढा मुक्त करने एव शराब की दुकानें बन्द करने तथा आयोजित कार्यक्रमो के लिए अवैध चंदा बसूलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


 बैठक में जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौंहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्लोक कुमार ने जनपद में संवेदनशील मार्गो तथा एव यात्रा वाले मार्गो पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान डी0जे0 कम ध्वनि से संचालित करने एव यात्रा के दौरान आम नागरिकों द्वारा शस्त्र प्रदर्शन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रावण दहन के दौरान राकेट न लगाने हेतु निर्देशित किया।


   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रियंका सिंह, एस पी सिटी  सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एस पी ग्रामीण  बजरंग बली चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट  सत्यप्रकाश सिंह व समस्त उपजिलाधिकारी एव समस्त सी ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थि रहे