तीन दिन में 15 हजार झुग्गियां खाली करने के निर्देश

गुरुग्राम, 27 अप्रैल सरस्वती कुंज में अतिक्रमण के खिलाफ सीएम दरबार में पहुंची शिकायत पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

तीन दिन में 15 हजार झुग्गियां खाली करने के निर्देश

गुरुग्राम, 27 अप्रैल  सरस्वती कुंज में अतिक्रमण के खिलाफ सीएम दरबार में पहुंची शिकायत पर
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जिला नगर योजनाकार (इंफोर्समेंट)


आरएस बाट ने बुधवार को सरस्वती कुंज सोसाइटी का दौरान किया। इस दौरान कोऑपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार
भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने वहां सोसाइटी की जमीन पर व आसपास 10 अलग अलग हिस्सों में अतिक्रमण


कर करीब 15 हजार झुग्गियां पाईं। उन्होंने लोगों को तीन दिन के अंदर इन झुग्गियों को हटाकर जमीन खाली
करने के निर्देश दिए। बाट ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया

जाता तो प्रशासन की ओर से इसपर पीला पंजा चलाया
जाएगा।


जिला नगर योजनाकार आरएस बाट ने बताया कि जनवरी में भी शिकायत के बाद उन्होंने सरस्वती कुंज सोसाइटी
की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई करीब एक हजार झुग्गियों पर पीला पंजा चलाया था। बुधवार को किए

दौरान में उन्होंने पाया कि फिर से यहां झुग्गियां बसा ली गई हैं, जिनकी संख्या करीब 15 हजार है। उन्होंने बताया
कि इन झुग्गियों के हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया या है। इसके लिए वहां मुनादी भी करवाई जा रही है।


बता दें कि सोसाइटी के लोगों ने ये मुद्दा गत दिनों हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में
उठाया था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर सोसाइटी की जमीन की
चारदीवारी कराने के निर्देश दिए थे।