आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपायों पर सजीव प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

अनूपशहर :एलडीएवी इंटर कॉलेज में 8 बटालियन राष्ट्रीय आपदा बचाव दल गाजियाबाद द्वारा आपदाओं से पूर्व, आपदाओं के दौरान और आपदाओं के पश्चात जागरूकता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपायों पर सजीव प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

अनूपशहर :एलडीएवी इंटर कॉलेज में 8 बटालियन राष्ट्रीय आपदा बचाव दल गाजियाबाद द्वारा आपदाओं से पूर्व, आपदाओं के दौरान और आपदाओं के पश्चात जागरूकता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में  प्रशिक्षित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

जिससे आपदाओं के समय विद्यार्थी मानव  जीवन की रक्षा कर सकें और जन धन की हानि कम से कम हो सके। एनडीआरएफ गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने  विद्यार्थियों को आपदाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इसके संबंध में सुरक्षा के विभिन्न उपायों से  अवगत कराया।भूकंप, सुनामी ,बाढ़ ,गैस

रिसाव , आग लगने आदि  आपदाओं के समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा किन उपायों  की आवश्यकता होती है जिससे जन धन की हानि को कम से कम किया जा सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि बाला पंत ने किया।उन्होंने विद्यार्थियों के प्रशिक्षण पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यार्थी

आपदा से संबंधित जागरूक होकर तथा विभिन्न उपायो से परिचित होने पर आपदाओं के समय लोगों की जीवन रक्षा कर सकेंगे। ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं।इस दौरान अभय सिन्हा,अखंड प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार सुबोध गिरी, दिगंबर सिंह ,उत्तम सिंह ,अनिरुद्ध सिंह ,राधिका

शर्मा,एन डी आर एफ के बचावकर्ता वीर प्रताप, सुरिंदर कौर ,बरतोती दास, रंजीत कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार ,सोनू कुमार ,जितेंद्र कुमार आदि लोगों सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थी,शिक्षक उपस्थित रहे।