ईटों से भरे बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का स्टैंड शहर के बीचो-बीच आखिर कैसे बना
नोएडा थाना 49 क्षेत्र के ग्राम सलारपुर सेक्टर 101, sector 78 मेन रोड के पास शहर के बाहर से शहर के बीचो बीच तक बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली आखिरकार किसके संरक्षण के द्वारा आ रही हैं
नोएडा थाना 49 क्षेत्र के ग्राम सलारपुर सेक्टर 101, sector 78 मेन रोड के पास शहर के बाहर से शहर के बीचो बीच तक बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली आखिरकार किसके संरक्षण के द्वारा आ रही हैं
भारी तादाद में ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली आखिर कैसे आ जाते हैं आखिरकार रातों में पढ़ने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और पुलिस विभाग के लोगों की कैसे नहीं पड़ती नजर,
जबकि ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर उछाल मारते हुए चलते हैं, सूत्रों की मानें तो पता चला कि राजनैतिक पार्टी के तथाकथित नेताओं के संरक्षण में अवैध तरीके से बिना नंबर प्लेट के ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली संचालित किए जा रहे हैं, पार्टी के
तथाकथित नेताओं के सामने स्थानीय प्रशासन को मजबूरन नतमस्तक होना पड़ता है ईटों से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली से अगर घटना घटित हुई तो आखिरकार कौन होगा इसका जिम्मेदार,
अगर कोई निचले तबके का व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर ट्रैफिक पुलिस विभाग सख्त कानूनी कार्रवाई करता है
लेकिन इतने बड़े पैमाने पर अनेकों बिना नंबर प्लेट की ओवरलोडिंग चल रहे ट्रैक्टर ट्राली पर प्रशासन द्वारा कारवाई ना करने की वजह आश्चर्यजनक है