घर में काम करने वाली युवती ने मौका देख कर लाखों रुपए के जेवरात और हजारों रुपए कैश लेकर हुई फरार तो पुलिस ने 28 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा घर में चोरी घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाली नौकरानी अभियोक्ता काजल पुत्री कुमार सिंह उर्फ अमर सिंह निवासी महोबा जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी हेमचंद्र पुत्र तिरखा को किराए का मकान ग्राम सकीपुर ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर को सपहा रोड कसया जनपद कुशीनगर स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया

घर में काम करने वाली युवती ने मौका देख कर लाखों रुपए के जेवरात और हजारों रुपए कैश लेकर हुई फरार तो पुलिस ने 28 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा घर में चोरी घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाली नौकरानी अभियोक्ता

काजल पुत्री कुमार सिंह उर्फ अमर सिंह निवासी महोबा जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी हेमचंद्र पुत्र तिरखा को किराए का मकान ग्राम सकीपुर ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर को सपहा रोड कसया जनपद कुशीनगर स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है,

अभियुक्तता के कब्जे से चोरी किए गए 45,421 रुपए नगद, सोने के दो कंगन ,8 अंगूठी, एक मोती की माला सोने की, एक नेकलेस जरकिन सोने की, दो इयररिंग,

एक डिब्बी में दो टॉप्स, डायमंड तीन एंड डेड सेट मोती की माला वाले सोने के एक पेंडेंट सेट चंदा सोने की 4 जोड़ी इयररिंग उक्त चारों पेंटेड अन्य सामान बरामद हुए हैं

अभियुक्त काजल उपरोक्त मुकदमा के बादी मुकेश कुमार निवासी ऐसोटेक सोसायटी जीता वन ग्रेटर नोएडा के घर पर घरेलू सहायिका का कार्य करती थी

पुलिस ने महिला अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 घंटे के अंदर अभियुक्तों

को गिरफ्तार कर रुपए व आभूषण की शत-प्रतिशत बरामदगी की है