उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में जनपद में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह
स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चयनित विद्यार्थियों को माननीय जनपद न्यायाधीश ने किया पुरस्कृत।
वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माननीय न्याय मूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के क्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के नेतृत्व में जनपद में 2 से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह संचालित किया गया।
इसी श्रृंखला में 2 से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के तहत समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चयनित विद्यार्थियों को आज मा0 जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिन विद्यार्थियों को माननीय जनपद न्यायाधीश ने पुरस्कृत किया है, उसमें प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा के अगस्त्य शर्मा, मायरा गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर से मनी
राजपूत, कनिष्का, महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से इप्सिता शर्मा, नव्या जलोटा व एस0आर0एम0आई0सी0 थोरा से कृतिका चौहान एवं प्राथमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से कशिका गोयल, नील विजय, उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से शारव दत्त, प्रियांशी एवं महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर से तृप्ति, दिल्ली पब्लिक स्कूल
नोएडा से सुकृति शेट्टी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रा0मा0इं0 कॉलेज चीती से गुनगुन सम्मिलित हैं। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रतिनिधि जिला सूचना अधिकारी गौरव शर्मा तथा निर्वाचक मंडल गठित समिति के अधिकारीगण उपस्थित रहे।