एनसीआर में लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नोएडा, 02 नवंबर (। पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट करने वाले बदमाशों के एक गिरोह के कुछ सदस्यों को बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया

नोएडा, 02 नवंबर ( पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट करने वाले बदमाशों के
एक गिरोह के कुछ सदस्यों को बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और इस दौरान
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी हुई कार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद
किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को चार बदमाशों
ने फरीदाबाद से ऋषभ जैन नामक व्यक्ति की एसेंट कार बुक कराई। बदमाश फरीदाबाद से जनपद
बुलंदशहर के सिकंदराबाद के लिए चले थे।
उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में बदमाशों ने कैब चालक को बंधक बनाकर उसके साथ
मारपीट कर हथियार के बल पर उसकी कार व अन्य सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि घटना की
जांच कर रही थाना दनकौर पुलिस को आज तड़के सूचना मिली की कुछ बदमाश लूटी गई कार के
साथ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली पावर हाउस के पास पुलिस जांच करने लगी। तभी सामने
से आ रही कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश वहां से भागने लगे। पुलिस ने
उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बबलू, विदेशी
तथा अनुज को लगी । उन्होंने बताया कि मौके से भागे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पीछा
कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसका दूसरा साथी गौरव बैंसला मौके से भाग गया। पुलिस उपायुक्त
ने बताया कि बदमाश कार लूटने के बाद उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। इन बदमाशों
ने एनसीआर में लूटपाट की कई
वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि
मामले में आगे जांच जारी है।