दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल के जरिए 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली
नई दिल्ली, 03 जुलाई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि केजरीवाल सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल के जरिये दो साल में दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

नई दिल्ली, 03 जुलाई (। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि केजरीवाल
सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल के जरिये दो साल में दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक
रोजगार उपलब्ध कराया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महामारी और उसके बाद आजीविका पर पड़े
प्रभाव के बाद दिल्ली के लोगों के लिए पोर्टल एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है। रोजगार बाजार पोर्टल की
शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा 27 जुलाई, 2020 को की गई थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पोर्टल की
शुरुआत होने के बाद से 30 जून, 2022 तक लगभग दो वर्षों में, दिल्ली में 32 रोजगार श्रेणियों में कुल
10,21,303 नौकरियों का सृजन हुआ है। बयान में कहा गया है कि ये नौकरियां 19,402 नियोक्ताओं ने सृजित की
हैं।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूरी तरह
प्रतिबद्ध है।