ओएलएक्स पर सामान बेचने-खरीदने के नाम पर 40 लोगों से ठगी
गाजियाबाद, 30 अप्रैल)। यदि आप ओएलएक्स की साइट पर जाकर सामान बेचने व खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये।
गाजियाबाद, 30 अप्रैल (। यदि आप ओएलएक्स की साइट पर जाकर सामान बेचने व खरीदने की सोच
रहे हैं तो सावधान हो जाइये।
जिले में ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं। यह गिरोह
ओएलएक्स पर जाकर सामान खरीदने व बेचने वालों को निशाना बना रहा है।
पिछले तीन माह में ही इस तरह के
40 मामले दर्ज किए हैं।
अधिकांश मामलों में लिंक भेजकर व क्यूआर कोड स्कैन करवाकर ठगी की गई। इसके
अलावा कई मामले ऐसे भी आए कि सामान बेचने के नाम पर ठगों ने पैसे ले लिया और न तो सामान दिया और
न ही पैसे वापस किए।
पुलिस मामलों में जांच का आश्वासन दे रही है। साइबर क्राइम एंड आपरेशन के एडवाइजर
ईशान सिन्हा ने कहा कि ओएलएक्स पर सामान खरीदते या बेचते हुए खासी सतर्कता बरतनी चाहिए।
किसी को भी
एडवांस पैसा न दें। सामान मिलने के बाद ही उसका भुगतान करें और अपना क्यूआर कोड कतई किसी से साझा न
करें।