गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का इस्तीफा
पणजी, 09 अप्रैल । प्रमोद सावंत नीत मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष सुभाष फलदेसाई ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

पणजी, 09 अप्रैल । प्रमोद सावंत नीत मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष
सुभाष फलदेसाई ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
श्री फलदेसाई ने विधानसभा सचिव नम्रता उलमान
को अपना इस्तीफा सौंपा। वह गत 30 मार्च को डिप्टी स्पीकर निर्वाचित हुए थे।
इस बीच डॉ सावंत आज तीन और
मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।