ग्रेटर नोएडा में मोबाइल कैमरा का लेंस बनाने की कंपनी में बॉलर फटने से 2 मजदूर घायल।

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में हुआ बायलर फटने से हुआ बड़ा हादसा,कैमरा लेंस बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा,दो मजदूर गंभीर रूपसे घायल,अस्पताल में भर्ती, बायलर फटने से हुआ हादसा, सैकड़ों कर्मचारियों को कंपनी पर हंगामा,भारी पुलिस फोर्स मौके पर, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल कैमरा का लेंस बनाने की कंपनी में बॉलर फटने से 2 मजदूर घायल।

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में हुआ बायलर फटने से हुआ बड़ा हादसा,कैमरा लेंस बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा,दो मजदूर गंभीर रूपसे घायल,अस्पताल में भर्ती,

बायलर फटने से हुआ हादसा, सैकड़ों कर्मचारियों को कंपनी पर हंगामा,भारी पुलिस फोर्स मौके पर, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,


ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का मामला ।

आज सुबह समय करीब 08.00 बजे थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्रान्तर्गत क्यू0 टेक कम्पनी में अचानक आग लग गयी है मौके पर पहुॅच कर पुलिस बल द्वारा जाँच में पाया गया कि क्यू0 टेक कम्पनी जो कि चाईनीज कम्पनी है, जिसमें सभी मोबाइलो के कैमरे बनाये जाते

है ।उसके ओवन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ओवन खुलने की वजह से 02 व्यक्ति 1. जाहिद अली पुत्र नसरूद्दीन अंसारी निवासी बडाबन वार्ड न0 4 बांस गांव गोरखपुर ( टैक्नीसियन ) 2. हरीश कुमार पुत्र धुन्नर लाल निवासी सतगांव रायबरेली (

टैक्नीसियन) घायल हो गये है। घायलो को इलाज हेतु क्रमसः कैलाश अस्पताल व र्फोटिस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं,जिनका

इलाज चल रहा है । दोनो घायलो के परिजनो को सूचित कर किया गया है मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है किसी प्रकार की कानून व्यवस्था सम्बन्धित समस्या नही हैं। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।