दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पूर्ण यात्री क्षमता के साथ बहाल

नयी दिल्ली, 28 फरवरी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार से पूर्ण यात्री क्षमता के साथ बहाल हो गईं क्योंकि शहर में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार आने के बाद सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं।

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पूर्ण यात्री क्षमता के साथ बहाल

नयी दिल्ली, 28 फरवरी  दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार से पूर्ण यात्री क्षमता के साथ बहाल हो गईं
क्योंकि शहर में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार आने के बाद सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं।


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बीते शुक्रवार को सोमवार से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने
का फैसला किया था।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि 2,000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दी। एक
अप्रैल से स्कूलों में भी कक्षाओं में पढ़ाई होगी ।


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो की सेवाएं लंबे समय बाद बगैर किसी पाबंदी के,
आज यात्रियों की पूर्ण क्षमता के साथ बहाल कर दी गईं।’’


इसमें कहा गया है, ‘‘डीएमआरसी महामारी के दौरान प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को लेकर अपने यात्रियों का
आभार प्रकट करता है। आपके सहयोग के बगैर हम महामारी के दौरान मेट्रो का परिचालन नहीं कर पाते। ’’


डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हालांकि, हमें यह याद रखना है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। सुरक्षित
यात्रा के लिए हमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और बार-बार हाथ स्वच्छ करने जैसे आवश्यक प्रोटोकॉल का


अनुपालन करना होगा।’’