भागवान का रुप कहे जाने वाला लाईफ लाईन अस्पताल का डाक्टर का निकला रेपिस्ट

लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर लाईफ लाईन हॉस्पिटल ग्रा0 बरौला सै0 49 नोएडा से अभियुक्त हरिओम कश्यप पुत्र ताराचन्द कश्यप को गिरफ्तार किया गया ।

भागवान का रुप कहे जाने वाला लाईफ लाईन अस्पताल का डाक्टर का निकला रेपिस्ट

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 12.06.2023 को लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना

के आधार पर लाईफ लाईन हॉस्पिटल ग्रा0 बरौला सै0 49 नोएडा से अभियुक्त हरिओम कश्यप पुत्र ताराचन्द कश्यप को गिरफ्तार किया गया ।


घटना का विवरण-


दिनांक 12.06.2023 को मुकदमा वादिया द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 09.06.2023 को अभि0 डां हरिओम द्वारा वादिया को नींद की गोली खिलाकर बलात्कार करना तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देना तथा अभि0 की पुत्री

सोनाली कश्यप द्वारा मारपीट करना व वादिया का फोन तोड देना तथा अभि0 व उसकी पत्नी लक्ष्मी द्वारा भी वादिया के साथ मारपीट करने  के संबंध में दाखिल की है। मु0अ0सं0 239/2023 धारा 376/323/328/427/506 भादवि वादिनी बनाम अभि0 1.डॉ हरिओम

2. सोनाली पुत्री डॉ0 हरिओम 3. लक्ष्मी पत्नी डॉ0 हरिओंम उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। सोनाली व लक्ष्मी उपरोक्त के

विरूद्ध पूर्व में थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी डॉ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा