घर में फांसी के फंदे पर युवक का लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 सदरपुर में 17/04/2023 सोमवार को 22 नंबर गली के पास मकान मालिक राकेश के मकान में किराए पर रह रहे युवक का शाम को 4:00 बजे मृत अवस्था में शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना सेक्टर 39 पुलिस पहुंची,

घर में फांसी के फंदे पर युवक का लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

नोएडा  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के  सेक्टर 45 सदरपुर में 17/04/2023 सोमवार को 22 नंबर गली के पास मकान मालिक राकेश के मकान में किराए पर रह रहे  युवक का शाम को 4:00 बजे मृत अवस्था में शव मिला,

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना सेक्टर 39 पुलिस पहुंची, पुलिस ने घर की छत के नीचे लोहे की ऐंग्ल से कपड़े से लटके हुए शव को नीचे उतारा,

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित किया, मृतक अभियुक्त की पहचान दीपू मिश्रा पुत्र ब्रज नंदन मिश्रा थाना मौट  झांसी निवासी के रूप में हुई ! मृतक युवक वर्तमान में सदरपुर 22 नंबर गली के राकेश के मकान में किराए पर रह रहा था मौके पर पहुंची

पुलिस के लिए मृतक दीपू शर्मा के कमरे से नशीले पदार्थ भी शव के पास से मिले हैं, हालांकि देखने से लग रहा था कि मृतक दीपू मिश्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है

, हालांकि युवक का शव लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है पुलिस जांच में जुटी है कि यह हत्या है या युवक द्वारा  खुद से  फांसी  लगाकर की गई आत्महत्या,


पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया