चैलेंजर्स ग्रुप बन रहा सर्दी में ठिठुरते लोगों का सहारा।।

प्रिंस शर्मा बताते हैं कि एक अच्छे समाज के अच्छे नागरिक होने के नाते हमारा ये दायित्व बनता है कि हमारे आस पास कोई भी व्यक्ति इस दनदनाती सर्दी से ठिठुरते हुआ न दिखाई पड़े और अगर दिखाई पड़े तो हम उसकी आगे आकर मदद कर सकें। इस बात में दो राय नहीं है कोई कि न

चैलेंजर्स ग्रुप बन रहा सर्दी में ठिठुरते लोगों का सहारा।।
चैलेंजर्स ग्रुप बन रहा सर्दी में ठिठुरते लोगों का सहारा।।

नोएडा। प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती कड़कड़ाती ठंड को देखकर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी युवाओं के जोश से स्थापित संस्था चैलेंजर्स ग्रुप ने ऐसे लोगों का सर्दी से बचाव हेतु संकल्प लिया। जिसके अंतगर्त सदस्यों द्वारा जगह-जगह (जैसे:-सेक्टर-107,15,16, 37, पीरचोक, लेबरचोक आदि) पहुँचकर ऐसे लोगों को रजाई, कम्बल, जैकेट, लोई, इत्यादी प्रदान कर हर मदद पहुंचाई जा रही है जो ऐसी सर्दी में मेट्रो स्टेशन के नीचे, फुटपाथों पर, सड़कों पर, शौचालयों के बाहर आर्थिक कमी के कारण बसर करने पर बेहद मजबूर हैं। 

चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा बताते हैं कि एक अच्छे समाज के अच्छे नागरिक होने के नाते हमारा ये दायित्व बनता है कि हमारे आस पास कोई भी व्यक्ति इस दनदनाती सर्दी से ठिठुरते हुआ न दिखाई पड़े और अगर दिखाई पड़े तो हम उसकी आगे आकर मदद कर सकें। इस बात में दो राय नहीं है कोई कि न जाने कितने व्यक्ति हर वर्ष इस सर्दी के चलते सड़क पर ठिठुरते हुए अपने प्राणों को त्याग देते हैं इसी पीड़ा को समझते हुए संस्था ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने में रात 11 बजे से 2:00 बजे देर रात तक हर संभव प्रयास करने में प्रत्येक दिन जुटी है। ग्रुप सदस्य शुभम ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि संस्था द्वारा ऐसे की लोगों को सहायता पहुंचाने हेतु हेल्पलाइन नंबर 8882550556 जारी किया गया है। इस नेक कार्य मे नीरज, पीयूष, शैलेन्द्र, विनीत आदि सदस्य में निरंतर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।