चाचा को मौत के घाट उतारने वाला कलियुगी भतीजा गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 11 मार्च ( सगे चाचा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के आरोप में वांछित चल रहे कलियुगी भतीजे को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा, 11 मार्च (सगे चाचा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के आरोप में
वांछित चल रहे कलियुगी भतीजे को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब 2 साल से
फरार चलने के कारण आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर घंटा गोल
चक्कर के पास से हत्या के आरोप में वांछित चल रहे
गोलू उर्फ राकेश पुत्र सत्यपाल निवासी साकीपुर
को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
पकड़े गए गोलू उर्फ राकेश
ने करीब 2 साल पहले अपने पिता सत्यपाल और भाइयों के साथ मिलकर अपने सगे चाचा महेंद्र की
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी।
पत्नी के साथ करता था मारपीट
सत्यपाल का बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। इस बात को
लेकर उसकी पत्नी के मायके वाले साकीपुर उनके घर आए थे। इस दौरान महेंद्र का कसूर इतना था
कि उसने अपने भाई सत्यपाल के घर में हो रही पंचायत में अपने भतीजे की गलती बताते हुए उन्हें
सुधरने की नसीहत दी थी।
महेंद्र कि यह नसीहत उसके भाई व भतीजों को इतनी नागवार गुजरी कि
उन्होंने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सत्यपाल व उसके बेटों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा
जा चुका है। इस मामले में गोलू उर्फ राकेश पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। लगातार फरार
चलने के कारण उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।