जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाई और कचरा उठाया

नोएडा, 11 मार्च ( गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार सुबह आठ बजे कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई का जिम्मा उठाया। हाथों में झाड़ू लेकर वह खुद सफाई करते दिखाई दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाई और कचरा उठाया

नोएडा, 11 मार्च (गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार सुबह आठ
बजे कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई का जिम्मा उठाया। हाथों में झाड़ू लेकर वह खुद सफाई करते


दिखाई दिए। उनके साथ अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई करने में जुट
गए। उन्होंने सभी को अपने आसपास सफाई रखने और अपने कार्यों में तत्परता और तेजी लाने के


निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खुद ही शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट की नालियों को साफ करने के साथ ही
मैदान में झाडू़ लगाई और कूड़ा उठाया। जिलाधिकारी के साथ ही एसडीएम सदर अंकित कुमार, नगर


मजिस्ट्रेट उमेश चन्द्र निगम, जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह आदि भी सफाई में जुटे।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी से अपील की कि वह सफाई का विशेष ध्यान रखें और इसके लिए


श्रमदान भी करें। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ ही पत्रावलियों का भी उचित रखरखाव
किया जाए। उन्होंने नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की निकाली की उचित


व्यवस्था की जायें और कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बनने पाये। जिलाधिकारी ने चेतावनी
देते हुए कहा कि जो कार्यालय परिसर साफ-सफाई सही नहीं रखेंगे और निरीक्षण में वहां पर

लापरवाही मिलेगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साफ-सफाई की
बेहतर व्यवस्था रखने वालों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।