जर्जर बिजली के तारों के फाल्ट से जला गरीब का आशियाना

नगीना : ग्राम गोपीवाला में गरीब सरवर हुसैन के मकान की छत पर गुज़र रहे बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से सरवर हुसैन के मकान पर सूख रहे गर्म कपड़ो में भयंकर आग लग गई

जर्जर बिजली के तारों के फाल्ट से जला गरीब का आशियाना

नगीना : ग्राम गोपीवाला में गरीब सरवर हुसैन के मकान की छत पर गुज़र रहे बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से सरवर हुसैन के मकान पर सूख रहे गर्म कपड़ो में भयंकर आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने भयंकर विकारल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में खड़ी मोटर साइकिल रजाई गद्दे कीमती कपड़े व सरवर हुसैन के घर में कुछ दिन बाद लड़की की शादी थी

जिसमें दहेज के रखे सामान व नकद लगभग ढेड़ लाख रुपए जलकर राख हो गए।

आग को देख कर सेंकड़ो गांव वाले जमा हो गए जिन्होंने पानी रेत से आग बुझाने की कोशिश की पर तब तक घर का सारा सामान

जल कर खाक हो गया सरवर हुसैन के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है गरीब के घर अब शादी कैसे होगी।