आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित
हाल के वर्षों में आम लोगों के जीवन की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार हुआ है, नए भारत का निर्माण हुआ है - सत्येंद्र प्रकाश
मेरठ। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में मेरठ जनपद के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चार दिवसीय मीडियम आईसीओपी जागरूकता अभियान दिनांक 15 - 18 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क और संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में मेरठ के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सचल प्रदर्शनी (प्रदर्शनी का दूसरा दिवस) को मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 बागपत क्रॉसिंग रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ द्वारा चलाए जा रहे चार दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
एमआईईटी में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ की ओर से एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों,शिक्षकों,गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन दिल्ली के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस के उपलक्ष में पूरे 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश में कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई की महान विरासत में कई धाराओं का समावेश है हमें उन सभी धाराओं का सम्मान करना है और कृतज्ञता पूर्वक उनका स्मरण करना है। लोक संपर्क और संचार ब्यूरो दिल्ली स्वतंत्रता संघर्ष की गुमनाम नायकों के बारे में निरंतर जागरूकता की सामग्री ऑनलाइन माध्यमों पर उपलब्ध कराई जा रही है। नए भारत की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित न्यू इंडिया समाचार पत्र का भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा है। हमारे देश में मीडिया की सामग्री को और मीडिया में हो रहे विमर्श को जन सरोकारों पर केंद्रित होकर सकारात्मक दृष्टि से सूचना जागरूकता और मनोरंजन की सामग्री प्रस्तुत करनी चाहिए। देश ने कोविड 19 महामारी से बचाव और टीकाकरण के लिए जिस नेतृत्व क्षमता, एकजुटता और सामर्थ्य से कार्य किया है वह पूरे विश्व के सामने एक उदाहरण बन गया है।
एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में आयोजित पोस्टर, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागियों को सत्येंद्र प्रकाश ने पुरस्कृत किया। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा और पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के उपनिदेशक एम.एस यादव ने कार्यक्रम में भागीदारी की और कार्यक्रम के संकल्पना और क्रियान्वयन में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ शिवानंद पांडे ने एकीकृत लोक संपर्क एवं संचार कार्यक्रम के विषय में परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ में पंजीकृत मुक्ताकाश नाट्य संस्था ने स्वतंत्रता संघर्ष के विषय में मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, पुनीत अग्रवाल, डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ शैली आर्य, अजय चौधरी और विद्यार्थियों ने भागीदारी की।